विदर्भ

विज्ञान प्रदर्शनी में सेफला स्कूल के विद्यार्थी अव्वल

धामणगांव रेलवे/दि.2– गत 28 और 29 जनवरी को हुई जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में स्थानीय सेफला हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पकता ेसे बाजी मार ली. वेस्ट से अच्छी वस्तु बनाने की कोशिश में सौर ऊर्जा पर चलने वाली गाडी कक्षा 11वीें के छात्र सुबोध नीतेश भगत ने तैयार की. उसकी सौलर कार को माध्यमिक शाला विभाग में पहला नंबर प्राप्त हुआ. ऐसे ही विज्ञान प्रश्न मंजूषा में कक्षा 9 ए की छात्रा भक्ति तरुण राठी ने अग्रक्रम प्राप्त किया. अर्थव दीपक राठी कक्षा 10वीं ए ने माध्यमिक गट से प्रथम स्थान हासिल किया. विद्यार्थियों को विज्ञान टीचर राम दशरथ बावसकर ने मार्गदर्शन किया.
प्राचार्य गणेश चांडक, उपप्राचार्य प्रशांत शेंडे, पर्यवेक्षक गोपाल मुंधडा और सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं तथा उनके मार्गदर्शक अध्यापकों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button