भूगोल प्रज्ञाशोध परीक्षा में शिवाजी विद्यालय के छात्र अव्वल
उपक्रमशील शिक्षक के रूप में देशमुख व गिद का चयन
मोर्शी/दि.30– भूगोल प्रज्ञाशोध केन्द्र मुंबई द्वारा ली गई राज्यस्तरीय भूगोल प्रज्ञाशोध परीक्षा के नतीजे हाल ही में घोषित हुए है. इस परीक्षा में स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. कक्षा 10 वीं के हर्ष पकडे को गोल्ड मेडल, शिवाजी मुंगसे को सिल्वर तथा आदिती अनवाणे को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. छात्रों की सफलता पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उनका सत्कार किया गया. इन छात्रों के साथ ही स्कूल के भूगोल शिक्षक उद्धव गिद को उन्होंने छात्रों में भूगोल विषय संदर्भ में निर्माण की अभिरूची व सकारात्मक दृष्टिकोन तथा विद्यार्थी हित को देखते हुए राज्यस्तरीय भूगोल प्रज्ञाशोध परीक्षा के लिए सक्रीय सहयोग करने पर उन्हें उपक्रमशील भूगोल शिक्षक पुरस्कार देकर नवाजा गया तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने यह नवीनतम उपक्रम चलाने और इस परीक्षा में मोर्शी तहसील से सर्वाधिक विद्यार्थियों को सहभागी करने पर उन्हें भी सम्मानपत्र देकर उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर उपमुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर,अशोक चौधरी,प्रेमा नवरे,विशाखा ठाकरे उपस्थित थे.