केंद्रीय मंत्री गडकरी के घर के सामने विद्यार्थियों का शाला भरो आंदोलन
समृद्धि महामार्ग में आश्रमशाला गई; नया निर्माण कार्य करने की मांग
नागपुर दि.4 – समृद्धि महामार्ग के काम में आश्रमशाला की जगह जाने के मुद्दे को लेकर फासे पारधी समाज के विद्यार्थियों ने सोमवार की सुबह केंद्रीय भूपृष्ठ यातायात मंत्री नितीन गडकरी के घर के सामने ही शाला भरो आंदोलन किया. अमरावती जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मंगरुल चव्हाला गांव की आश्रमशाला के विद्यार्थियों ने रास्ते पर भी शाला शुरु की. आश्रमशाला की इमारत फिर से बनाकर देने सहित अन्य सुविधा भी जल्द पूरी करने की मांग इस समय विद्यार्थियों ने की.
इस आश्रमशाला में फासे पारधी समाज के पहली से दसवीं तक के विद्यार्थी शिक्षारत हैं. समृद्धि महामार्ग के काम में संबंधित आश्रम शाला, जलापूर्ति करने वाला कुआं, खेल का मैदान, प्रसाधन गृह आदि का नुकसान हुआ. नई इमारत बनाकर देने के लिए आश्रमशाला के पदाधिकारी तथा पालकों ने राज्य शासन से बार-बार विनती की. संस्था के कार्यकारी मंडल को आश्वासनों की पूर्ति नहीं हुई. इसलिए आखिरकार पालक व विद्यार्थियों ने नितीन गडकरी के निवास स्थान के सामने प्रतिकात्मक शाला शुरु कर आंदोलन किया. आश्रमशाला की इमारत फिर से बनाकर देने के साथ ही स्कूल में बारह महीने पीने के लिए पानी की आपूर्ति करने वाला कुआं, वाचनालय, स्कूल का मैदान, लड़कियों का प्रसाधन गृह, सुरक्षा दीवार आदि नये से बनाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाये, ऐसी मांग विद्यार्थी, पालकों व पदाधिकारियों ने की है. नितीन गडकरी ने विद्यार्थियों से भेंट कर यह मुद्दा संबंधितों के सामने उपस्थित करने का आश्वासन दिया.