विदर्भ

वल्र्ड हार्ट डे पर विद्यार्थियों ने किए वीडियों शेयर

अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल का उपक्रम

काटोल प्रतिनिधि/दि.२९ – वल्र्ड हार्ट डे के अवसर पर अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने घरों पर ही सुरक्षित रहकर हार्ट डे से संबंधित अपने-अपने वीडियों बनाकर शेयर किए. किंग गार्डन के विद्यार्थियों ने दिल को बलून के सहारे प्रदर्शित किया. उसी प्रकार निरोगी काया के लिए रक्त संचार का सही होना जरुरी है. प्रायमरी स्कूल के विद्यार्थियों ने धूम्रपान व मधपान निषेध संबंधित संदेश दिए और संतुलित आहार का महत्व समझाया. जिसमें तले हुए पदार्थाे का सेवन आवश्यकता अनुसार करें. सेंकडरी के विद्यार्थियों ने हार्ट रुपातंर पर ज्ञानवर्धक सामग्री प्रस्तुत की.
इस समय योगासन, प्राणायाम व पैदल चलना क्यों आवश्यक है इस पर मार्गदर्शन किया. गौरतलब है कि पिछले वर्ष हार्ट डे के अवसर पर जनजागृति अभियान अंतर्गत स्कूल द्वारा रैली का सफल आयोजन किया गया था. जिसमें शहर भर में रैली निकाली गई थी. इसका समापन नगरपालिका के सामने किया गया था. यहां पर पीस फाउंडेशन के संस्थापक के अध्यक्ष डॉ. वरुण भार्गव ने मार्गदर्शन किया था. किंतु इस साल कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम ऑनलाइन किए गए थे. जिसमें विद्यार्थियों ने घर पर सुरक्षित रहकर सहभाग लिया था.

Related Articles

Back to top button