अन्य शहरविदर्भ

पढाई के समय विद्यार्थी मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहे

पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे का प्रतिपादन

मोर्शी/ दि. 29– मोबाइल व सोशल मीडिया का अति उपयोग यह विद्यार्थी व देश के लिए अत्यंत घातक हो सकता है. जिसके कारण पढाई के समय विद्यार्थी मोबाइल का उपयोग कम कर सोशल मीडिया से दूर रहे, ऐसा आवाहन श्रीराम लांबाडे ने किया. वे श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित श्री आर आर लाहोटी विज्ञान महाविद्यालय मोर्शी मे सोशल मीडिया व सायबर क्राईम इस विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. जे. मेश्राम यह मार्गदर्शक के रूप में मोर्शी के पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे थे प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमधिकारी डॉ. अविनाश उल्हे, डॉ. गजानन हरडे, डॉ. आतिश कोहले,प्रा. डॉ. अश्विन लुंगे, महिला अधिकारी डॉ. विजया चव्हाण, डॉ. सारिका जयसिंगपुरे, शेखर चौधरी उपस्थित थे.
पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे ने आगे कहा कि आज का युग यह तकनीकी ज्ञान का युग है. विद्यार्थी मोबाइल का उपयोग बडे प्रमाण में कर रहे है. आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से अनेक अपराध हो रहे है. सोशल मीडिया द्बारा की गई छोटी सी गलती से विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो सकता है.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. जे. मेश्राम ने कहा कि विद्यार्थी ऑनलाइन पेमेंट करते समय सतर्कता बरते. मोबाइल द्बारा कोई भी व्यवहार करते समय वह सावधानी रखे. जिस समय मोबाइल की आवश्यकता हो उस समय ही मोबाइल हाथ में ले व समय का सदुपयोग कर अपना भविष्य बनाए.
रासेयो विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम का संचालन मोक्षदा गद्र ने किया व प्रास्ताविक शेखर चौधरी व आभार प्रदर्शन दिव्यानी माहुरे ने किया. कार्यक्रम में गजानन रावते, प्रा. नितीन कोलेकर, डॉ. शशिकांत इखे, डॉ. दिनेश पुंड, डॉ. रवि धांडे, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. विजया चव्हाण, डॉ. शीतल पारे, डॉ. सारिका जयसिंगपुरे, डॉ. सोनल बाकडे, प्रा. सुजित पांडे, प्रा. राहुल बेहरे तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button