सुभाष कोटेचा मानव सेवा के लिए डॉक्टरेट पदवी से सम्मानित

नागपुर/दि.1- भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य तथा सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा को ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी ,पांडेचेरी ने मानव सेवा विशेषकर मेडिकल सर्विसेस के लिए डॉक्टरेट पद से सम्मानित किया. कार्यक्रम में प्रमुखता से यूनिवर्सिटी चेयरमैन डॉ मैन्युअल, इंटरनेशनल डायरेक्टर पी एम ए हाकिम ,वाइस चेयरमैन तथा मजिस्टेट के वेंकटेशन, पर्यटन एवं कानून राज्यमंत्री के लक्ष्मीनारायन, कमिश्नर एवं प्रिंसिपल सेक्रेटरी (ख-ड) के संपथकुमारन, असिस्टेन्ट कमिश्नर एम. जगन्नाथन, अतिथि के रूप में ऑर्बिटर डॉ एस सिदार्थन, मैनेजिंग ट्रस्टी खखढऊ डॉ के वालरमथी,हिंदी एडवाइज़री बोर्ड दिल्ली डॉ. नागेश्वरा राव, जॉइन डायरेक्टर तथा सुप्रिडेन्डेंड ऑफ पोलिस एम रामचंद्रन उपस्थित थे. इस अवसर पर संपूर्ण भारत से विविध क्षेत्र में देश एव समाज के लिए कार्य करने वाले 40 लोगों को डॉक्टरेट पदवी से सम्मानित किया गया. सुभाष कोटेचा अमरावती के बड़नेरा शहर के मूल निवासी हैं.
सुभाष कोटेचा पिछले 25 वर्षों से सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में संघ की 80 शाखाएं हैं. इन सारे क्षेत्रों से मरीज नागपुर में ट्रीटमेंट के लिए आते हैं. मरीजों को निशुल्क या कम से कम खर्च में ट्रीटमेंट करने में मदद एव मार्गदर्शन करते हैं. हार्ट,ब्रेन,ऑर्थो,ऑफथो,ऑनकोलॉजी,के बहुत से ऑपरेशन निशुल्क कराने में सहयोग देते हैं. साथ ही सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से गरीब, निराधार, निराश्रित लोगो की निरंतर सेवा करते हैं.
सुभाष कोटेचा की इस उपलब्धि पर सर्व मानव सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बधाई. उपरोक्त जानकारी महामंत्री गणेश रेड्डी ने दी.