बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.२८ – भोकरदन जिला जालना स्थित एक 14 वर्षीय बालिका का सागवन बुलढाणा में होने वाला विवाह चाईल्ड लाइन, बाल संरक्षण कक्ष की ओर से संयुक्त रुप से कार्रवाई कर रोकी गई है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया हेै तथा जलगांव जामोद तहसील के मोहिदेपुर में होने वाला 17 वर्षीय लडकी का विवाह रोकने में प्रशासन को सफलता मिली है.
भोकरदन जिला जालना स्थित 14 वर्षीय बालिका का विवाह सागवन स्थित युवक के साथ होने वाला था. बालिका यह जालना जिले की निवासी है. मात्र 14वें वर्ष उसके माता-पिता को लडकों वालों की ओर से पैसे देकर यह विवाह आयोजित किया गया था. बालविवाह संपन्न हो रहा है, इस तरह की जानकारी चाईल्ड लाइन व जिला बालसंरक्षण कक्ष को मिली थी. जानकारी की गंभीरता को ध्यान में रखकर जिला बालसंरक्षण कक्ष व्दारा सभी बाल संरक्षण यंत्रणा को सूचित किया गया था. पुलिस अधिक्षक कार्यालय व्दारा महिला, बाल सहायता कक्ष प्रमुख एपीआई अलका निकालजे, बुलढाणा शहर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सोलंके के मार्गदर्शन में पीएसआई विनायक रामोड, एएसआई राजेश गणेशे, एनसीपी भगवान शेवाले, दिपमाला उमरकर तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी दिवेश मराठे के मार्गदर्शन में संरक्षण अधिकारी सागर राउत, प्रदीप सपकाल व चाईल्डलाइन समन्वयक शोएब शेख, बाल स्नेही कार्यकर्ता अमित देशमाने आदि ने पुलिस की मदत से यह बालविवाह रोका.