विदर्भ

सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयासों की सफलता

 मोर्शी में तीर्थ स्थानों का बदलेगा रुप

देवस्थानों के लिए पहुंची 20 करोड रु. की निधि
मोर्शी/दि.20– विधानसभा क्षेत्र के तीर्थ स्थानों का रुप बदलने वाला है. भाविक भक्तों की सुविधा के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने राज्य के डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस और ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन को बडी निधि की मांग की थी. उसी के तहत सरकार की ओर से 25 करोड रुपये निधी उपलब्ध करायी गयी है. डॉ. अनिल बोंडे व्दारा किए गए लगातार प्रयासों की यह सफलता है. उपलब्ध निधि प्राप्त होने पर नागरिकों तथा भाविक भक्तों ने डीसीएम फडणवीस, मंत्री महाजन सहित डॉ. बोंडे का आभार माना.

मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सालबर्डी स्थित मारोति महाराज संस्थान, महादेव महाराज संस्थान, अंबाडा स्थित मुदगलभारती महाराज, पाला स्थित सच्चिदानंद राजेश्वर महाराज मंदिर, लोणी स्थित वंदनीय वसंतदास महाराज संस्थान व आमनेर(वरुड) स्थित श्रीक्षेत्र हजरत जलालुद्दीन बाबा र.अ.दरगाह इन तीर्थस्थानों को ब वर्ग का दर्ज प्राप्त होने के लिए अपने विधायक कार्यकाल में डॉ. बोंडे ने लगातार प्रयास किए थे. उसी के चहत उपरोक्त संस्थानो को ब वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा प्राप्त हुआ. साथ ही लोणी और आमनेर स्थित संस्थान को छोडकर2 करोड रुपये निधि उपरोक्त तीर्थक्षेत्रों के विकास कार्यो के लिए सरकार की ओर से दी गयी थी. उसके पश्चात 24 दिसंबर 2023 से डॉ. अनिल बोंडे ने डीसीएम फडणवीस को पत्र लिखकर प्रत्येकी 5 करोड रुपयों की निधि इन संस्थानों को देने की मांग की थी. इस मांग की सरकार ने दखल लेकर प्रत्येकी 5 करोड रुपयों की निधि दे रहे है. ऐसा शासन निर्णय जारी किया गया. सांसद डॉ. अनिल बोंडे के मार्गदर्शन में भाविक भक्तों के लिए अब वहां बडे प्रमाण में सुविधाएं उपलब्ध की जाने वाली है. कुल मिलाकर मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के तीर्थक्षेत्र का स्वरुप बदलने वाला है. इस पर भक्तों ने डीसीएम फडणवीस, मंत्री महाजन, पालकमंत्रीी चंद्रकांत पाटील और सांसद डॉ. अनिल बोंडे का आभार व्यक्त किया है.

ऐसे प्राप्त हुई निधि
तीर्थक्षेत्र का नाम प्राप्त हुई निधि
मारोति महाराज मंदिर, सालबर्डी- 4.88 लाख
महादेव महाराज मंदिर, सालबर्डी- 4.88 लाख
मुदगलभारती महाराज संस्थान, अंबाडा- 4.99 लाख
सच्चिदानंद राजेश्वर महाराज मंदिर, पाला- 4. 99 लाख
वंदनीय वसंतदास महाराज संस्थान, लोणी- 4.99 लाख
श्रीक्षेत्र जलालुद्दीन बाबा दरगाह – 2 करोड

Related Articles

Back to top button