विदर्भ

स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, सेफला स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता

धामणगांव रेल्वे में तहसीलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी

धामणगांव रेलवे/दि.14 – धामणगांव तहसीलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्राथमिक विभाग में एसओएस व माध्यमिक विभाग में सेफला स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम क्रमांक हासिल किया. वहीं प्राथमिक गट में प्रश्नमंजूषा स्पर्धा में मंगरुल के श्रीमती चंद्रभागा पाकोडे के विद्यार्थियों ने बाजी मारी. वहीं माध्यमिक गट में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के विद्यार्थी सफल रहे.
विज्ञान प्रदर्शनी में प्राथमिक विभाग में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के राजवीर शिरभाते व पुष्पक राठोड प्रथम, विद्यानिकेतन स्कूल के आयुष राठी, नोमान पठान द्वितीय व श्रीमती हिराबाई गोयनका स्कूल की छात्राएं लावण्या शिदोडकर व लक्षणा शिदोडकर ने तृतीय क्रमांक प्राप्त किया.े प्रोत्साहन पर बक्षीस सार्थक बिंदोड, क्षितीज कठाणे, मोहित सहारे, वैष्णवी बावणे, शिवराज परमार, सागर गवई, रानी चौधरी, विजया वझे को दिया गया.
माध्यमिक विभाग में सेफला हाईस्कूल की विद्यार्थी सुबोध भगत प्रथम, श्रीमती हिराबाई विद्यालय की समृध्दी घोडमारे, प्रतीक्षा गोणरकर द्बितीय, संत शंकर महाराज विद्यामंदिर पिंपलखुट में लाची चांबट, प्रतीक दासवत तृतीय तथा प्रोत्साहन पर पुरस्कार सुमित भोंगाडे, प्रणय जयसिंगकर, श्रुती साव, साक्षी शेलोकर, ऋषिकेश नवघरे ने प्राप्त किया. प्राथमिक विभाग में शिक्षकों में जिला परिषद शिला वाघोली में विषय शिक्षक किशोर परतेकी तथा माध्यमिक विभाग शिक्षकों में शीतल जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. परिचर प्रयोगशाला शहायक गुट से मंगरूल में स्व. संतोषराव गोडे विद्यालय के गोविंद कपिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रश्न मंजूषा स्पर्धा में प्राथमिक गुट में मंगरूल में श्रीमती चंद्रभागाबाई पाकोडे विद्यालय के आदित्य झाोडगे व सार्थक चौधरी ने तथा माध्यमिक गुट में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के दिनेश भगत व निर्झर येळणे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
पुरस्कार वितरण समारोह के अध्यक्ष धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के सचिव एड. आशीष राठी थे. प्रमुख अतिथि के रूप में विज्ञान अध्यापक मंंडल अमरावती के अध्यक्ष विनायक ताथोड, पंचायत समिति के गुट शिक्षाधिकारी मुरलीधर राजनेकर, मुख्याध्यापक भाउराव गाढवे, अनंत डुमरे, अविनाश चाफले, संजय शिरभाते, शिक्षा विस्तार अधिकारी नारायण अतकरे, कलेश कांबले, उपस्थित थे. संचालन नम्रता पोतदार, ममता चांडक ने तथा प्रास्ताविक मुख्याध्यापिका सुनीता देशपांडे ने किया. आभार बालू राठोड ने माना. प्रदर्शन में प्रयोग के परीक्षण प्रा. रोडगे व प्रा. माया कस्तुरे ने किया.

 

Related Articles

Back to top button