दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.७ – स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित रत्नाबाई राठी, हाइस्कूल की सातवी कक्षा की छात्रा श्रेया ओंकार आठवले ने जागतिक स्तर पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित वकृत्व स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की. स्पर्धा का आयोजन वर्ल्ड वाइल्ड ग्रीन प्रोजेक्ट द्बारा किया गया था. स्पर्धा में विविध देशों के 900 छात्र छात्राओं ने सहभाग लिया था.
उच्च पूर्व माध्यमिक गुट से श्रेया ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था और उसने अंग्रेजी भाषा में वकृत्व कर पर्यावरण व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी देकर सभी का मन मोह लिया. श्रेया की सफलता पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र शेलके, सदस्य प्रा. केशवराव गावंडे, शाला समिति सदस्य डॉ. वसंतराव टाले, भारती काले, प्रल्हादराव मुले, श्रीराम ढोले, शाला निरीक्षक विनायकराव गावंडे, सुभाषराव मोपारी, मुख्याध्यापिका मीनाक्षी निचल, पर्यवेक्षक गोपाल गौरखेडे, शिक्षक प्रतिनिधि विलास मुले ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय इंग्लीश विषय की शिक्षिका अश्विनी बुरघाडे व शाला की सभी शिक्षिकाओं व शिक्षकों को दिया.