आयुष्यमान भाव कार्यक्रम अंतर्गत 19 मरीजों पर सफल ऑपरेशन
मोर्शी/ दि. 11– महात्मा ज्योतिराव फुले व जन आरोग्य व आयुष्यमान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत उपजिला अस्पताल में 19 मरीजों पर ऑपरेशन सफल हुआ. उपजिला अस्पताल मोर्शी में आयोजित शिविर में 19 सामान्य शस्त्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस समय उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, सर्जन डॉ. प्रवीण बिजवे, डॉ. राहुल खनना व भूलतज्ञ डॉ. जगदीश कालभोर उपस्थित थे.
यह शिविर जिला शल्य चिकित्स डॉ. दिलीप सौंदले, डॉ. संदीप हेडाउ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ तथा उपजिला अस्पताल में वैद्यकीय समन्वयक डॉ. घनश्याम मानकर, दिनेश भगत, जिला हत्तीरोग अधिकारी, प्रकाश मंगले, विनय शेलुरे, विनोद पवार, सुधाकर कडू, प्रशांत बेहरे, नितीन बरडे,नंदु थोरात, मीनाक्षी वागारे, रूथ लोखंडे, वर्षा दारोकर, पूर्वा मनावर, संदीप पवार, अर्चना वानखडे, व आयुष्यमान भारत जन आरोग्य योजना में वशीम शेख, प्रकाश पांडे, सुजाता पाडे, सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनाया.