विदर्भ

शक्कर का उत्पादन 3.5% कम

इस्मा का अंदाज, मौसम बदलाव से असर

नागपुर/दि.27– चालू सीजन में चीनी का उत्पादन 3.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 32.8 दस लाख टन होने का अनुमान इंडियन शुगर मिल असो. इस्मा ने व्यक्त किया है. महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में जलवायु परिवर्तन और कही-कही कम बरसात के कारण चीनी उत्पादन पर परिणाम होने की बात इस्मा के अध्यक्ष आदित्य झुनझुनवाला ने कही.
झुनझुनवाला ने बताया कि कम उत्पादन के कारण चीनी निर्यात सीमित रहेगा. इससे ब्राजील और थाइलैंड जैसे देशों को निर्यात का मौसम मिलेगा. गन्ने की बढ़त के समय अनेक भागों में पर्याप्त बारिश नहीं होने से चीनी उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इस्मा ने गत अक्तूबर में 36.5 दस लाख टन उत्पादन का अंदाजा व्यक्त किया था. गत जनवरी में उसमें गिरावट आयी थी. तब 34 दस लाख टन अनुमान किया गया. अब अंदाज को और कम करते हुए 32.8 दस लाख टन तक बताया गया है.

Related Articles

Back to top button