विदर्भ

सुहास व मेघा कालेे मराठा उद्योजक रत्न पुरस्कार से सम्मानित

मोर्शी/दि. १५– मराठा सेवासंघ प्रणीत मराठा उद्योजक विकास संस्था की ओर से मराठा उद्योजक महाअधिवेशन का नाशिक में आयोजन किया गया था. इस अधिवेशन दौरान आयोजित राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष व निमंत्रक सुहास काले व उनकी पत्नी मेघा कालेे को मराठा उद्योजक रत्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. मराठा सेवासंघ के संस्थापक अध्यक्ष पुरूषोत्तम खेडेकर व विधायक सत्यजीत तांबे के हाथों उक्त पुरस्कार काले दंपत्ति को प्रदान किया गया. सुहास काले व मेघा काले ने विकलांगता पर मात कर उद्योग क्षेत्र में अपना स्थान निर्माण किया. नागपुर में ऑरेंज सिटी नाम से पेट्रोल पंप शुरु कर दिव्यांगों को रोजगार दिलाया. भारत सरकार ने उनके इस कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया. काले दंपत्ति को मिली इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ जिला शाखा अमरावती की ओर से महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, दिलीप तानोलकर, दीपक गवई, छगन डोईजड, नंदकिशोर ठाकरे, शेषराव राठोड, राहुल जाधव, उज्वल निचीथ, अक्षय वासनकर, अनिल वाढणकर, अक्षय वरेकर, अकबर, प्रेमानंद इंगळे, नंदुभाउ आपकाजे, अमोल भटकर, अविन कोहले, योगेश माने, रविंद्र भोगल, हेराम साहू, संजय डहाके, संदीप पोहकार समेत सभी पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया.

 

Related Articles

Back to top button