![suicide-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/07/suicide-amravati-mandal-4-780x470.jpg?x10455)
दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२९ – तहसील के लासूर गांव निवासी व भाजपा के पूर्व तहसील अध्यक्ष विजय मेंढे के सुपुत्र आनंद मेंढे ने गांधीनगर निवास स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह मामला मंगलवार को सामने आया. चार माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया व आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.