विदर्भ

उच्च शिक्षित युवा किसान की आत्महत्या

मोर्शी/दि.20 – समीपस्थ श्रीक्षेत्र पाला स्थित एक उच्च शिक्षित युवा किसान ने सिर पर बढते कर्ज से त्रस्त होकर खेत में संतरे के पेड को फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह घटना 19 मार्च को दोपहर 3 बजे के दौरान प्रकाश में आयी. सुमित केशवराव राउत (31, पाला) यह मृतक का नाम है.
सुमित राउत की पाला शिवार में खेती है. खेत की बुआई के लिए सुमित ने बैंक का कर्जा लिया था. सोयाबीन, उडद, मुंग, कपास की बुआई की थी. फसल बढाने के लिए उसने महंगे खाद, कीटनाशक इस्तेमाल किये. मजदूरी पर बेसुमार खर्च किया, किंतु अतिवृष्टि और इल्लीयों के प्रादुर्भाव से सोयाबीन की फसल पूरी तरह से उध्वस्त हुई. कपास पर बोंड इल्ली का प्रादुर्भाव हुआ. सभी फसले नष्ट होने से कर्जा कैसे फेडना तथा उच्च शिक्षित रहते समय नौकरी नहीं मिली. इस परेशानी में सुमित हमेशा रहता था. पिता न रहने से परिवार का वहीं आधार था. इसी बीच उसने खेत में ही पेड को फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी, ऐसा रिश्तेदारों ने बताया. पुलिस ने सुमित की लाश उपजिला अस्पताल मोर्शी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वैद्यकीय अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कर उसका शव रिश्तेदारों के हवाले किया. आज उसके शव पर अंत्यसंस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button