विदर्भ

शिराला के अल्प भूधारक किसान विजय अर्मल की आत्महत्या

शिराला/दि.31 – यहां के अल्प भूधारक किसान विजय श्यामराव अर्मल ने कर्ज से त्रस्त होकर आत्महत्या की. मृत किसान ने कर्ज पर ट्रैक्टर खरीदा था. किंतु ट्रैक्टर का कर्जा न भर पाने से कंपनी ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया. जिससे खबराकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या से सरकार ने दखल लेकर आत्महत्या ग्रस्त किसान के परिजनों को मदद करने की मांग की जा रही है.
आत्महत्या ग्रस्त किसान विजय अर्मल को पत्नी, एक बेटा, एक बेटी आदि परिवार है. परिवार की आर्थिक स्थित काफी गंभीर है. दो ही एकड खेत है. इसके अलावा उत्पादन का साधन रहने वाला ट्रैक्टर कंपनी ने जब्त किया. घर के मुख्य व्यक्ति व्दारा आत्महत्या करने से परिवार निराधार हुआ है. इस परिवार की सांत्वना करने के लिए किसान नेता तथा जिप सदस्य प्रकाश साबले ने भेंट दी. इस समय उनके साथ बाबूराव बोरालकर, राजेंद्र केने, वी.आर.वानखडे, मुश्ताक भाई, सईद भाई, धोटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button