विदर्भ

मानसून में गर्मी…उमस से लोग हो रहे परेशान

नागपुर/दि.13 – लगातार तापमान बढने से मानसून मेें ग्रीष्म ऋतु का एहसास हो रहा है. गर्मी व उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. बुधवार की तुलना गुरुवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की और वृद्धि हो गई. अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले 3 दिन तक उमस व गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, द्रोणिका मध्य भारत से उत्तर भारत की ओर चले जाने से यहां गर्मी बढ गई है. फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा, जिससे गर्मी से फौरन राहत मिल सके. बंगाल की खाडी में एक सिस्टम तैयार हो रहा है, लेकिन उसका असर होने में 3 दिन से ज्यादा का समय लगेगा. अगर वह सिस्टम पूरी तरह तैयार हुआ तो नागपुर समेत विदर्भ में राहत की बारिश होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश के दो प्रकार हैं. एक गर्मी वाली व दूसरी सर्दी वाली. फिलहाल नागपुर समेत विदर्भ मेें जो हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो रही है, वह गर्मी वाली है. बुधवार व गुरुवार को सूर्य खूब तपे. तापमान में बहुत ज्यादा कमी आने की उम्मीद नहीं है.

Related Articles

Back to top button