मोर्शी में ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर का समापन
मोर्शी/दि. २६- स्व. अण्णासाहेब कानफाडे स्मृति विद्यालय मोर्शी (शिवाजी कन्या शाला मोर्शी) में १२ से २४ अप्रैल दौरान आयोजिन ग्रीष्मकालीन हॉबी व संस्कार शिविर का समापन हुआ. १२ दिनों तक चले शिविर के समापन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य तथा शाला समिती सदस्य प्रभाकरराव पाटील, प्रमुख अतिथी दिनेशराव अर्डक, प्रशिक्षक मयूर तडस, भार्गव वानखडे, मिलिंद बिजवे, जयभारत देशमुख, संस्कृति उईके, रुद्राक्ष नेवारे, विजयभाऊ ढोले व शिबिर प्रमुख डी.बी.ठाकरे उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. पंजाबराव देशमुख व स्व.अण्णासाहेब कानफाडे की प्रतिमा पूजन से हुई. इस अवसर पर सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना क्रीडा शिक्षक डी. बी. ठाकरे ने रखी. इसके पश्चात शिविरार्थी छात्रों ने कराटे, योगासन, संगीत नृत्य का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया.शिविर दौरान छात्रों ने विविध खेल प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, वेस्ट से बेस्ट आदि कला प्रकार में सहभागी होकर प्रशिक्षण का लाभ लिया. प्रमुख अतिथी दिनेशराव अर्डक व प्रभारी मुख्याध्यापक वी.टी. नवरे ने छात्रों को शिविर का महत्व समझाया. इस अवसर पर छात्रों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यक्रम का संचालन एस.एस.टिक्कस ने किया. आभार ए.वी.पवार ने माना.