विदर्भ

सुनील चौथमल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने नांदुरकर

दोनों का निर्विरोध हुआ चयन

धारणी/ दि.26– धारणी विविध कार्यकारिणी सहकारी संस्था के चुनाव में फिर से अध्यक्ष पद पर सुनील चौथमल का चयन किया गया. उपाध्यक्ष के रुप में विजय नांदुरकर को चुना गया. श्रीराम मालवीय की अध्यक्षता में तथा संस्था के 13 सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी एस.सी.अग्रवाल ने दोनों की निर्विरोध चयन किये जाने की घोषणा की. इस जीत के बाद ढोलबाजे के साथ जमकर आतिशबाजी की गई. उपस्थित किसानों का मिठाई से मुंह मिठा कर विकास पैनल के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.
शिवसेना व्दारा धारणी सोसायटी पर कब्जा कायम रखा. धारणी नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील श्यामलाल चौथमल का आम सहमति से अध्यक्ष पद पर चयन किया गया. दूसरी बार उन्होंने संस्था पर अपनी मजबूत पकड साबित की है. शिवसेना नेता व संचालक श्रीराम मालवीय की अध्यक्षता में संचालकों की बैठक ली गई. जिसपर सुनील चौथमल के नाम पर आम सहमति दी गई. अध्यक्ष पद के लिए चौथमल व उपाध्यक्ष पद के लिए विजय नांदुरकर का एक-एक ही नामांकन प्राप्त्ा होने से उनका निर्विरोध चुनाव हुआ. बता दें कि, 13 संचालक पदों के लिए हुए चुनाव में किसान पैनल के 8 तथा परिवर्तन पैनल के 5 प्रत्याशी चुनाव में जीते थे. संचालक श्रीराम मालवीय, विनोद वानखडे, विजय नांदुरकर, दिनेश धनेबार, तोताराम, मंगला पाटील, लक्ष्मी मालवीय, रवि नवलाखे, राजकिशोर मालवीय, एड सुभाष मनवर, सुशिल गुप्ता, शालिकराम कस्तुरे, संस्था सचिव लक्ष्मण पटोरकर, सहकार अधिकारी बरवट, महेश नवलाखे उपस्थित थे. इस दौरान तहसील प्रमुख शैलेंद्र मालवीय, अनिल मालवीय, राजू राठोड, तिलक मालवीय, मोनू मालवीय, संजय मालवीय, शरद पाटील, दयाराम सोनी, प्रतिक मालवीय, खरीदी बिक्री संघ के अध्यक्ष मुन्ना पटोरकर, पंकज वाकोडे, सुमित चौथमल, ओमप्रकाश मालवीय, रोहित पाल, रिषभ घाडगे, रुपेश भारती, शैलेश जिराफे, महेश मालवीय, सुनील मालवीय आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button