विदर्भ

लोकसंख्या की दृष्टि से टीके की आपूर्ति करें

सामाजिक कार्यकर्ता मोेरेश्वर इंगले का वैद्यकीय अधिकारी को निवेदन

नांदगांव पेठ/दि.4 – नांदगांव पेठ स्वास्थ्य उपकेंद्र में टीके की कमी निर्माण हुई है. गांव की लोकसंख्या 30 हजार से अधिक रहते यहां पर सप्ताह में सिर्फ 200 नागरिकों को टीका उपलब्ध होने से नागरिकों में रोष निर्माण हुआ है. लोकसंख्या की दृष्टि से विचार कर यहां पर सप्ताह में कम से कम एक हजार टीके की व्यवस्था की जाये अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी शिवसैनिक व सामाजिक कार्यकर्ता प्रा. मोरेश्वर इंगले ने वैद्यकीय अधिकारी को निवेदन सौंपकर दी है.
निवेदन में कहा गया है कि माहुली जहांगीर स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत नांदगांव पेठ स्वास्थ्य उपकेंद्र होने के बावजूद दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का विचार करते हुए करीबन 70 हजार लोकसंख्या है. लेकिन माहुली जहांगीर स्वास्थ्य केंद्र को सिर्फ 200 टीके के डोस उपलब्ध हो रहे हैं. इनमें से 100 डोज नांदगांव पेठ को उपलब्ध हो रहे हैं. सुबह से नागरिक टीके के लिये दौड़ धूप करते हैं. इनमें एमआयडीसी के कामगारों की भी काफी भीड़ होे से स्थानीय नागरिक टीके से वंचित रह रहे हैं. सरकार व्दारा नांदगांवपेठ वासियों को मांग की दखल लेते हुए सप्ताह में कम से कम एक हजार नागरिकों के टीकाकरण की व्यवस्था की जाये.

Related Articles

Back to top button