नागपुर/दि.24– अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली उर्फ डैडी के जेल से रिहाई के मामले में सर्वोच्च न्यायालय निर्णय करेगी. हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने गवली की याचिका के बाद राज्य सरकार को नोटिस दी थी. सरकार के गृह विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में ललकारा है.
बता दे कि, अरुण गवली शिवसेना नगरसेवक कमलाकर जामसांडेकर की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा है. नागपुर जेल में बंद है. गवली ने सरकार के 2006 के निर्णय के अनुसार सजा में छूट देने उच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी. उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को चार सप्ताह का वक्त दिया था. गत 8 मई को ही राज्य शासन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गवली की अर्जी में कहा गया था कि, वह उम्र के 65 वर्ष पूर्ण कर रहा है. कमजोर हो गया है. सरकार ने ही आधी सजा भुगत चुके कैदियों को सजा में छूट देने का निर्णय कर रखा है. इसलिए 69 वर्ष के गवली ने जेल से रिहाई की मांग की है. उच्च न्यायालय ने उसकी रिहाई के आदेश दिए.