विदर्भ

विविध विकास काम के लिए जलसंधारण विभाग का सर्वेक्षण

सरपंच शशिकांत मंगले की पहल

कसबेगव्हाण/दि.25 – भूलेश्वरी नदी, इंगोली नाला, खारोगा नाला, नागोबा नाला के पात्र में खुदाई करके डोह निर्माण करने शाला परिसर का तालाब व बोरबन तालाब दुरूस्ती व सामने के भाग के सीमेंट कांक्रीट कर वेस्ट वेअर निर्माण कार्य करने के संबंध में इन सभी का सर्वे करने के लिए मृदा व जलसंधारण उपविभाग दर्यापुर की ओर से कराले साहब व गोखले साहब आए थे. इस काम के लिए शशिकांत मंगले, सरपंच ग्रामपंचायत कसबेगव्हाण ने मा.ना. बच्चू भाउ कडू, राज्यमंत्री व बलवंतभाऊ वानखडे विधायक की ओर से मदद लेकर काम का सर्वे 23 मार्च को किया गया. इस अवसर पर कमालपुर उपसरपंच अमोल दहिभाते, प्रल्हादराव चौधरी, वैराले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button