कसबेगव्हाण/दि.25 – भूलेश्वरी नदी, इंगोली नाला, खारोगा नाला, नागोबा नाला के पात्र में खुदाई करके डोह निर्माण करने शाला परिसर का तालाब व बोरबन तालाब दुरूस्ती व सामने के भाग के सीमेंट कांक्रीट कर वेस्ट वेअर निर्माण कार्य करने के संबंध में इन सभी का सर्वे करने के लिए मृदा व जलसंधारण उपविभाग दर्यापुर की ओर से कराले साहब व गोखले साहब आए थे. इस काम के लिए शशिकांत मंगले, सरपंच ग्रामपंचायत कसबेगव्हाण ने मा.ना. बच्चू भाउ कडू, राज्यमंत्री व बलवंतभाऊ वानखडे विधायक की ओर से मदद लेकर काम का सर्वे 23 मार्च को किया गया. इस अवसर पर कमालपुर उपसरपंच अमोल दहिभाते, प्रल्हादराव चौधरी, वैराले उपस्थित थे.