विदर्भ

देवी दर्शन करने निकले व्यक्ति की संदेहास्पद मौत

धारुल के खंडिया नाले के पास पडा था शव

मोर्शी/दि.13– यहां से पास ही स्थित अंबादेवी संस्थान में दर्शन करने हेतु अपने घर से निकले आठनेर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की धारुल के पास खंडिया नाले के निकट लाश बरामद हुई. जिसे लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. यह घटना कल 12 अक्तूबर को उजागर हुई. मृतक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के आठनेर अंतर्गत गुणवंत नगर निवासी कमलेश नथ्थुजी पंडागले के तौर पर हुई है. जो हर 2 दिन बाद अपने गांव से अंबादेवी के दर्शन हेतु आया करता था.

जानकारी के मुताबिक कमलेश पंडागले विगत 10 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे अंबादेवी के दर्शन करने हेतु अपने घर से रवाना हुआ. लेकिन देर रात तक वापिस नहीं लौटा, तो उसके बेटे ने मंदिर में रहने वाले अपने परिचित से संपर्क करते हुए पिता के बारे में पूछताछ की. जिसके बाद खोजबीन शुरु होने पर पता चला कि, कमलेश पंडागले का शव धारुल से होकर बहने वाले खंडिया नाले के पास पडा है. जिसकी जानकारी तुरंत ही मोर्शी पुलिस को दी गई और पुलिस के दल ने पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश की मौत पोर्टल हाईपर टेंशन व रक्तक्षय की वजह से हुई थी. विशेष यह है कि, कमलेश पंडागले शराब का अतिसेवन करता था. जिसकी वजह से उसका ब्लडप्रेशर भी बढा रहता था. यह बात खूद उसके बेटे द्बारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहीं गई थी. जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button