
* गांववासियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
खोलापुर/ दि.30– गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 8.30 बजे खोलापुर ग्राम पंचायत की ओर से नवनिर्वाचित सरपंच सरला ताई इंगले द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस समय ग्राम विकास अधिकारी खोलापुर उपसरपंच एवं समस्त नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित थे.
उसके बाद खोलापुर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच सरला ताई ने खोलापुर में एक उत्कृष्ट कार्य किया उन्होंने झाडू हाथ में लेकर खोलापुर साप्ताहिक बाजार में पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीज पटेल के साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान मनाया और उनके दोस्त ग्राम पंचायत, तौहीद खान, राजू पवार, अजय अंबुलकर, सुनील चक्र ने उनके साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया.
यह काम करने के बाद सरपंच ने ताई ना गांव में अपना विकास कार्य शुरू किया. उस समय खोलापुर के अन्य लोग अब्दुल रशीद पूर्व उपसरपंच, जहीर खान पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य, शेरू भाई, फिरोज खान पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य, नासिर भाई (मदीना), अब्दुल जमील, लुकमान खा, और अन्य ग्रामीण मौजूद थे.