धामणगांव रेल्वे/दि.14 – धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी का विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में स्वामी विवेकानंद, राजमाता जिजाऊ, सावित्रीबाई फुले जयंती ऑनलाईन पध्दती से उत्साह से मनाई गई. इस निमित्त से स्कूल में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद व एक भारतीय रूप में अपनी जिम्मेदारी इस विषय पर व्याख्यान व सामाजिक कार्यकर्ता विशाल मोकासे के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मोकासे ने स्वामी विवेकानंद का बचपन व उनके कार्यो का दर्शन विद्यार्थियों को करवाया. जिजाऊमाता , सावित्रीबाई फुले की वेशभूषा, एकपात्री प्रयोग व जिजाऊमाता, सावित्रीबाई फुले की वेशभूषा, एकपात्री प्रयोग व जिजाऊ का पोवाडा गीत विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया. आनलाइन कार्यक्रम में विद्यार्थियों के प्रस्तुतिकरण की पालको ने प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन दीप्ती हरतालकर ने किया.
इस समय प्राचार्य अमन सचान, रंजुश्री शेेंडे, मनीषा मलवार, आभा चौधरी, रेणुका भागवत, प्रीती नैन, माधवी पोल, चेतन देशमुख, नकुल महामुने, अजिंक्य काडगले, ख्ाुशाल कारमोरे, सागर ठाकरे आदि शिक्षक उपस्थित थे.