विदर्भ

गणित संबोध परीक्षा मेें स्वरा भुयार प्रथम

मोर्शी/दि.10– विद्यार्थियों में गणित विषय के संबंध में उनका भय दूर होकर उनके मन में रूचि निर्माण हो. इसके लिए महाराष्ट्र राज्य गणित संबोध अध्यापक मंडल अंतर्गत गणित अध्यापक मंडल द्बारा आयोजित तहसील स्तरीय गणित संबोध परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किया गया. इस परीक्षा में मोर्शी तहसील की माध्यमिक शाला के सैकडों विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला की कक्षा पांचवी की स्वरा सुधीर भुयार ने जोरदार सफलता प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैै. उसकी इस सफलता के संबंध में शाला के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, उपमुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, पर्यवेक्षक उध्दव गिद, मिलिंद ढाकुलकर, अजय हिवसे, प्रदीप धोटे, अशोक चोधरी, धनश्री कोंबे सहित गणित शिक्षक तथा मार्गदर्शक संदीप ठाकरे, दिनेश सुखदेव, गणित परीक्षा प्रभारी संदीप दंडाले ने अभिनंदन किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय शाला के शिक्षक व माता- पिता को देती है .

Back to top button