मोर्शी के आठवडी बाजार में गदंगी फैलानेवाले मांस विक्रेताओं पर करें कार्रवाई
भाजपा भोई समाज के शहर प्रमुख रविंद्र मोरे ने न. प. मुख्याधिकारी से ज्ञापन सौंपकर की मांग
* एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर दी भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी
मोर्शी/दि.27– मोर्शी के आठवडी बाजार परिसर में गदंगी फैलाने वाले मांस विक्रेताओं पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा भोई समाज के शहराध्यक्ष रविंद्र मोरे ने नगर परिषद के मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा. एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न होने पर 1 फरवरी से न. प. के सामने भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में कहा है कि, आठवडी बाजार में गदंगी फैलानेवाले मांस विक्रेताओं पर कार्रवाई कर उनकी मटन व चिकन की दुकाने बाजार में पीछे की तरफ की जाए. साथ ही सार्वजनिक कुएं पर मोटरपंप की व्यवस्था कर आठवडी बाजार के व्यापारियों को पानी देने और मवेशियों के लिए टाके का निर्माण कर पानी की व्यवस्था की जाए इस संबंध में इसके पूर्व भी ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. आगामी 31 जनवरी तक मांग पूर्ण न होने पर 1 फरवरी से नगर परिषद कार्यालय के सामने भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी रवींद्र मोरे ने दी है. ज्ञापन सौंपते समय रवींद्र मोरे के साथ आप्पासाहब गेडाम, मिलिंद ढोले, शिवसेना शिंदे गुट के शहराध्यक्ष बाबाराव जाधव, प्रहार के पूर्व पार्षद नईमभाई, अंकुल गुप्ता, समीर शेख आदि का समावेश था.