धारणी/दि.7– धारणी आदिवासी प्रकल्प कार्यालय के मार्फत नई योजनाएं बजट अंतर्गत चलायी जाने वाली है. जिसमें जिले के सभी आदिवासी इन सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक समृद्धि प्राप्त करे ऐसा आवाहन प्रकल्प अधिकारी वैभव वाघमारे ने किया है. महुआ के फूल संकलित करने के लिए जाली तथा महुआ के बिस्कुट बनाने का प्रशिक्षण देने की योजना पहली बार बनाई गई है. स्थानीय आदिवासी प्रकल्प कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय बजट योजना अंतर्गत विविध योजनाओं का लाभ आदिवासियों को उठाने के लिए 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसका लाभ उठाने का आवाहन प्रकल्प अधिकारी वैभव वाघमारे ने किया है.
चंदू राठोड ने बताया कि बजट अंतर्गत उपकार्यालय मोर्शी की ओर से आदिवासी महिला गुटों को ग्राम उद्योगो के लिए अनुदान व आदिवासी बेरोजगार युवकों को 85 फीसदी अनुदान पर आटा चक्की व कलात्मक वस्तुएं बनाने के लिए सामान्य कर्तव्य सहायक व्दारा प्रशिक्षण, आधुनिक खेती, किटकनाशक की जानकारी तथा सामग्री उपलब्ध करवाने की योजना चलायी जा रही है. महुआ के फूलों से बिस्कुट बनाने का प्रशिक्षण भी पहली बार ही दिया जा रहा है.