विदर्भ

अविवाहित, भूमिहीन, मजदूर युवकों के विवाह के लिए परिचय सम्मेलन लें

मजदूर युवक की राज्यमंत्री बच्चू कडू से मांग

चांदूर बाजार/दि.13 – बच्चू भाऊ हमेशा ही गरीब व सामान्यों सहित अंध-अपंग, निराधार लोगों की समस्या हल करने के लिए अनेक वर्षों से राहुटी, कर्तव्य यात्रा व शासन, प्रशासन आपल्या दारी समान उपक्रम गांव-गांव में आयोजित करते हैं. इस माध्यम से हजारों नागरिकों की समस्या हल होकर उन्हें न्याय मिला है. मात्र हमारे समान मजदूर, निर्व्यसनी भूमिहीन अविवाहित युवक का विवाह तय होने में आने वाली बाधाओं का क्या? ऐसा सवाल चांदूर बाजार के सचिन वासुदेवराव पांडे (34 वर्ष) होटल में मजदूरी करने वाले भूमिहीन अविवाहित युवक ने राज्यमंत्री बच्चू कडू से किया है.
सचिन पांडे ने उसके जैसे असंख्य अविवाहित युवकों के विवाह जुड़ने के लिए राहुटी, कर्तव्य यात्रा की तर्ज पर परिचय सम्मेलन सरीखे उपक्रम चलाने की मांग की है. सचिन पांडे ने कोरोना की पहली व दूसरी लहर में चांदूर बाजार के ग्रामीण रुग्णालय के कोविड सेंटर में तीन महीने सेवा दी. पश्चात कोरोना लहर खत्म होने पर उसे सेवामुक्त किये जाने से अब वह चांदूरबाजार के पाटील के आलुबोंडा सेंटर में काम कर अपने परिवार की उपजीविका चला रहा है. मां व दो भाई वाले परिवार का सचिन गत दो-तीन वर्षों से विवाह की प्रतिक्षा में है. लेकिन आज की स्थिति में लड़कियों की अपेक्षा मर्यादा से बाहर बढ़ने के कारण विवाह के बारे में सचिन की अपेक्षा भंग हुई है. ऐसी ही स्थिति रही तो हमारे सरीखे असंख्य युवक जीवनभर अविवाहित ही रहेंगे क्या? ऐसा सवाल कर सचिन ने आखिरकार राज्यमंत्री बच्चू कडू से कर विवाह जुड़ने से वंचित अविवाहित, भूमिहीन, मजदूर युवकों के लिए परिचय सम्मेलन लिया जाये या उन्हें सुक्षिशिक्ष बेरोजगार की तर्ज पर विवाह होने तक अविवाहित भत्ता मिलने हेतु शासन की ओर से प्रयास करने की मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी के चांदूर बाजार कार्यालय में सचिन ने राज्यमंत्री कडू को निवेदन सौंपकर की है. इस बाबत राज्यमंत्री के साथ संपर्क साधने का प्रयास किए जाने पर संपर्क नहीं हो सका. यह अजीब मांग फिलहाल शहर व परिसर में चर्चा का विषय बनी है.

Related Articles

Back to top button