दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१३ – शहर में विकास काम किया जायेगा.इसके लिये बस स्थानक से पुराने नगर परिषद रोड के दोनों तरफ के निम के वृक्षों को काटने की योजना नगर परिषद व्दारा बनाई गई है. लेकिन विकास काम के नाम पर होने वाली वृक्ष कटाई को रोकी जाये, इस मांग को लेकर दर्यापुर तहसील पॉवर ऑफ मीडिया संगठना व्दारा उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर व तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख को निवेदन सौंपा गया.
दर्यापुर नगर परिषद की ओर से शहर के बस स्थानक से पुराने नगर परिषद रास्ते के दोनों ओर कई वर्ष पुराने नीम के हरेभरे वृक्ष है. लेकिन नगर परिषद प्रशासन व्दारा विकास काम के नाम पर हरेभरे व घने वृक्षों को काटकर रास्ते का नया निर्माणकार्य करने का निश्चय किया गया है. ऐसी पध्दति का प्रस्ताव भी पास किया गया है. कोरोना काल में मनुष्य जीव को ऑक्सीजन की निर्मिति होती है. अनेकों को ऑक्सीजन न मिलने से अपने प्राण गंवाने पड़े है. इस कारण ऑक्सीजन जरुरी होने की जानकारी होने के बावजूद भी नगरपरिषद के कुछ लोगों ने सत्य के मार्ग का दुरुपयोग कर यह वृक्ष तोड़ने का प्रस्ताव पास किया है. फिर भी इस प्रस्ताव व निर्णय को पॉवर ऑफ मीडिया संगठना ने विरोध किया है.
शहर के विकास काम वृक्षों को न तोड़ते हुए भी किये जा सकते है. इस बारे में नगर परिषद व्दारा पुनः विचार कर इस प्रस्ताव को रद्द करें अन्यथा पॉवर ऑफ मीडिया के माध्यम से जनआंदोलन करने की चेतावनी निवेदन व्दारा की गई है.यह निवेदन उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार को पॉवर ऑफ मीडिया दर्यापुर तहसील व शहर कार्यकारिणी व्दारा दिया गया.
इस समय पॉवर ऑफ मीडिया अमरावती जिला उपाध्यक्ष गजानन देशमुख, तहसील अध्यक्ष शशांक देशपांडे, शहराध्यक्ष सौरभ रहाटे, पूर्व तहसील अध्यक्ष अमोल कंटाले,कार्याध्यक्ष संजीव बहुराशी, सदस्य संतोष मिसाल,विजय विल्हेकर,गणेश लाजूरकर आदि उपस्थित थे.