विदर्भ

अभयारण्य में बाघ के साथ सेल्फी लेना पडा महंगा

वनक्षेत्र अधिकारी निलंबित

पांढरकवडा/दि.13– तहसील के टिपेश्वर अभयारण्य के कोअर जोन में नियम तोडकर बाघ के साथ सेल्फी लेना एक वनक्षेत्र अधिकारी को काफी महंगा पडा है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरएफओ विवेक येवतकर को निलंबित किया गया है. टिपेश्वर में 25 से अधिक बाघो का अस्तित्व रहने से यह अभयारण्य वन्यजीव प्रेमियों के लिए पर्यटन का आकर्षण केंद्र हो गया है. यहां व्याघ्र दर्शन होते रहने से पर्यटको की लगातार भीड रहती है. पर्यटको द्वारा लापरवाही न बरतने की जिम्मेदारी रहनेवाले एक आरएफओ द्वारा ही टिपेश्वर के कोअर क्षेत्र में ऐसी करतूत किए जाने से वनविभाग ने इसे गंभीरता से लिया और वनक्षेत्र अधिकारी को निलंबित कर दिया.

टिपेश्वर अभयारण्य के माथणी गेट पर ड्युटी पर तैनात आरएफओ विवेक येवतकर ने वन्यजीव अधिनियम को नजरअंदाज कर अभयारण्य के कोअर क्षेत्र में उसके नीजि वाहन से प्रवेश किया. रविवार की शाम 6 बजे के दौरान कार क्रमांक एमएच 27-बीवाय-6062 से वे कोअर क्षेत्र में गए. उस समय अनेक पर्यटको की जिप्सी भी वहां पहुंची थी. कोअर क्षेत्र में नीजि वाहन ले जाने पर पाबंदी है. इसके बावजूद येवतकर अपना वाहन लेकर गए थे. इसके अलावा कोअर जंगल में वाहन के नीचे उतरने की अनुमति न रहते हुए भी येवतकर ने वाहन के नीचे उतरकर फोटो शूट भी किया. इस क्षेत्र के जिस जलकुंभ के पास एक दिन पूर्व दो बाघो के बीच मुठभेड हुई थी, उसी स्थल पर येवतकर ने कुछ दूरी पर खडे बाघ के साथ सेल्फी निकाली. यह सभी नजारा वहां उपस्थित पर्यटको ने भी देखा. कुछ ने इसके वीडिओ भी निकाले. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के वनक्षेत्र अधिकारी विवेक येवतकर को तत्काल निलंबित कर दिया है. यह मामला उजागार होने के बाद येवतकर के निलंबन का प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया था. वह मंजूर हुआ है, ऐसी जानकारी टिपेश्वर अभयारण्य के विभागीय वन अधिकारी उत्तम फड ने दी है.

Related Articles

Back to top button