अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन की तालुका स्तरीय सभा हुई
उर्दु माध्यम शाला और शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन
मोर्शी/दि.25– स्थानीय फरीद कॉलोनी स्थित सरताज विला मे अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन शाखा मोर्शी की तालुका स्तरीय सभा राज्य सहसचिव- मोहम्मद वसीम सरताज की अध्यक्षता में संपन्न हुई. प्रमुख अतिथी के तौर पर जिलाध्यक्ष अब्दुर राज़िक हुसैन मुज़फ्फर हुसैन, जिला सचिव नईम हुसैन, जिला संगठक अल्हाज मोहम्मद अय्याज, शकील अहमद अंबाडवी, सत्कार मूर्ति शारीक नाईक, मुश्ताक अहमद खान, एजाज अहमद, तालुका अध्यक्ष सय्यद अय्याज, तालुका सचिव अमीन अहमद शेख हारुन, रिजवान अहमद, दानिश अहमद, नदीम अहमद, मोहम्मद इम्रान और अन्य मान्यवर उपस्थित रहे.
सभा मे 29 अक्टूबर को खाजगीकरण और कंत्राटीकरण के विरोध में अमरावती मे निकलने वाले संघर्ष मोर्चे मे बड़ी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया और इसका नियोजन किया गया. उर्दु शिक्षकों की तालुका स्तरीय समस्याओं पर चर्चा की गई. शारिक नाईक स. शिक्षक, जि. प. उर्दू शाला ब्राम्हणवाडा थडी को हाल हि मे राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार मिलने पर संगठन की और से सत्कार किया गया. राज्य मे उर्दू माध्यम शालाओं मे शिक्षको की शत-प्रतिशत भरती हो और आरक्षित पद ना मिलने पर खुला प्रवर्ग को मौका मिले, इस विषय पर चर्चा की गई. पेसा अंतर्गत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मे उर्दू शालाओं में स्थानिक (धारणी) डीएड. बिएड. धारको को संधी उपलब्ध हो इस बाबत चर्चा की गई. साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की गई और उचित निर्णय लिये गये. संगठन की इस सभा मे तालुका कार्यकारिणी सदस्य बडी संख्यां मे उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन तथा आभार सय्यद अय्याज ने माना.