विदर्भ

नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स

उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में दी जानकारी

नागपुर/ दि. 29– नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने और युवा पीढी को इससे दूर रखने के लिए राज्य शासन ने टास्क फोर्स तैयार की है. इसके साथ ही अमली पदार्थ विरोधी विभाग का समावेश कर उसे मजबूत करने का विचार है, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कल बुधवार को विधानसभा में दी. विधानसभा सदस्य सुनील प्रभु ने इस बारे में ध्यान केन्द्रित करनेवाली सूचना रखी थी.
इस बारे में फडणवीस ने बताया कि अमली पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए केन्द्र का नार्कोटिक्स विभाग और राज्य का अमली पदार्थ विरोधी विभाग प्रयासरत है. जेएनपीटी में इसके लिए जांच यंत्रणा तैयार की गई है. चर्चा में सदस्य अतुल भातखलकर, संजय केलकर, मनीषा चौधरी, रविन्द्र वायकर, योेगेश सागर, चिमणराव पाटिल आदि ने भाग लिया.

* सालभर में 4928 करोड की ड्रग्स बरामद
इस वर्ष सालभर में 4928 करोडों रूपए कीमत की ड्रग्स बरामद कर नष्ट की गई. मेडिकल दुकान से डॉक्टर की पर्ची के बगैर कफ सिरप न दें, ऐसी सूचना दी गई है. ऐसा भी फडणवीस ने बताया.

 

Related Articles

Back to top button