विदर्भ

भीडभाड वाली बस्ती में दुकान से टकराई टाटा सफारी

दुकान का शटर टूटा, धामणगांव नगर परिषद निकट की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.4  – तेज रफ्तार टाटा सफारी वाहन भरी बस्ती की एक दुकान पर टकराने की घटना नगर पालिका के निकट मुख्य रास्ते पर गुरुवार रात 11 बजे के दौरान घटीत हुई. सुदैव से इस दुर्घटना में जनहानी टली.
आदर्श कॉलेज परिसर के कुछ युवक टाटा सफारी क्रमांक एमएच 27/एसी 1807 में रात के दौरान देवगांव से आये थे. उनमें से कुछ युवक गांधी चौक पर उतरे तथा वाहन चालक अपना वाहन लेकर घर जाते समय तिलक चौक परिसर के मोड पर उसका वाहन पर से नियंत्रण हट गया. इसी बीच सामने से दुपहिया आ रही थी. उसे बचाने के प्रयास में टाटा सफारी सडक के किनारे 5 फीट उंची सिडी पर चढकर जोधपुर स्विट मार्ट के शटर से जा टकराई. जबर्दस्त आवाज आने से तत्काल आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड पडे. इस घटना में टाटा सफारी समेत जोधपुर स्विट के मालिक अकबर अली की दुकान के शटर का नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर समीपस्थ गणपति की मूर्तियां तैयार करने वाले मूर्तिकार रवि कावले की दुपहिया का नुकसान हुआ है.

… तो होता था बडा अनर्थ

टाटा सफारी वाहन देवगांव से रात के समय शहर में पहुंचा. घटना के कुछ मिनट पहले इस वाहन के 20 से 21 आयुगुट के तीन युवक गांधी चौक पर वाहन से उतरे तथा दो युवक वाहन में आगे गए. इसी बीच कुछ मिनट पर गाडी पलटी हुई. इस घटनास्थल पर परिसर के 15 से 20 लडके हर रोज रात के समय क्रिकेट खेलते है. किंतु घटना के समय वहां कोई भी न रहने से बडा अनर्थ टल गया.

Back to top button