ड्रोन की सहायता से संपत्ति की जानकारी लेकर टैक्स निर्धारित होगा
धारणी शहर में शुरु हुआ संपत्ति का सर्वेक्षण
धारणी/दि.25– धारणी शहर में चतुर्थ वार्षिक कर निर्धारण का काम ध्रुत गति से शुरु है. इसके लिए ड्रोन की सहायता से संपूर्ण शहर के सेटेलाइट इमेज के जरिए संपत्ति के फोटो लिए जा रहे हैं. इस कारण हर संपत्ति का टैक्स निर्धारित करने के लिए संपत्ति का विस्तृत विवरण मिलेगा. साथ ही यह सर्वेक्षण संपत्ति के अलावा अन्य काम के लिए भी काम आएगा.
धारणी नगर पंचायत क्षेत्र में ड्रोन कैमेरे की सहायता से नागरिकों की संपत्ति का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके तहत सभी संपत्ति के छायाचित्र कैद किए जा रहे हैं. इसके तहत संबंधितों पर टैक्स लगाने में आसानी होगी और नगरपंचायत के राजस्व में वृद्धि भी हो सकती है. संपत्ति सर्वेेक्षण ड्रोन कैमेरे की सहायता से करने वाली धारणी यह पहली नगरपंचायत है. मुख्याधिकारी हर्षल सोनवणे, प्रशासकीय अधिकारी गोविंद त्रिपुरारी, कर अधिकारी डॉ. रोहण राठोड. लेखाधिकारी आशीष पवार, लेखापाल अजिंक्य वानखडे, लिपिक अमीन शेख, जया देशमुख, रिजवान शेख व अन्य कर्मचारी इस काम में जुटे हुए हैं.
—