
पथ्रोट/दि.1 – स्थानीय एक टेलर ने जयसिंग सोसायटी परिसर में अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की. यह घटना शुक्रवार को सुबह 10 बजे उजागर हुई. मृतक का नाम रामदास नामदेव उके (65) बताया गया.
मतृक पेशे से टेलर था. टेलर रामदास उके ने जयसिंग सोसायटी परिसर स्थित जिनिंग फैक्ट्री के पीछे गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कि. इस बात की जानकारी स्थानिक नागरिकों को प्राप्त होते ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पथ्रोट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया.