विदर्भ

सभी रेल्वे स्टेशनों पर अब मिट्टी के कप में मिलेगी चाय

जयपुर/दि.30 – रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि जल्द ही देश के सभी रेल्वे स्टेशनों पर प्लॉस्टिक कप की जगह मिट्टी के कप में चाय मिलेगी. सरकार ने प्लॉस्टिक कप का इस्तेमाल रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. गोयल अलवर में उत्तर परिश्चम रेलवे के इलेक्ट्रीफाइड ढिगवाड़ा-बांदीकुई सेक्शन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज देश के करीब 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय दी जाती है. भविष्य में हमारी योजना है कि देश के सभी रेल्वे स्टेशनोंपर केवल कुल्हड़ में चाय बेची जायेगी. अभी में भी कुल्हड़ में चाय पी रहा था. वास्तव में उसका स्वाद कुछ अलग ही था. कुल्हड़ से पर्यावरण संरक्षण मेें मदद मिलती है. साथ ही लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनते है.

लालू यादव के कार्यकाल में हुई थी शुरूआत

करीब 15 साल पहले तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने स्टेशनों पर कुल्हड़ से चाय की शुरूआत की थी. लेकिन उनके रेलमंत्री पद से हटने के बाद धीरे-धीरे फिर कुल्हड़ की जगह प्लास्टिक व कागज के कप इस्तेमाल होने लगे. अब फिर रेल मंत्रालय कुल्हड़ों की तरफ लौट रहा है.

Related Articles

Back to top button