विदर्भ

धारणी में शिक्षक बैंक के एटीएम का शुभारंभ

विधायक राजकुमार पटेल ने किया उद्घाटन

धारणी/प्रतिनिधि दि.५ – मेलघाट की राजधानी के नाम से विख्यात धारणी शहर में शिक्षक बैंक की एटीएम का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल के हाथों किया गया. शहर की राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम में हमेशा ही पैसे नहीं रहते ऐसी शिकायतें जनता द्बारा की जा रही थी ऐसे में शिक्षक बैंक के संचालक शैलेश चौकसे ने शिक्षक बैंक की सभा में धारणी शहर में एटीएम शुरु किया जाए ऐसी मांग की थी जिसको संचालक मंडल द्बारा मंजूरी दे दी गई. एटीएम का विधिवत उद्घाटन विधायक राजकुमार पटेल के हस्ते किया गया.
एटीएम के उद्घाटन के अवसर पर विधायक राजकुमार पटेल ने कहा कि, शिक्षक बैंक के संचालक मंडल द्बारा शहर में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवायी गई है. यह एटीएम की सेवा मेलघाट की जनता के लिए संजीवनी साबित होगी. इस समय शिक्षक बैंक के अध्यक्ष गोकूल राउत, जिप सदस्या विनिता पाल, सीमा घाडगे, रवि नवलाखे, श्यामकांत पांडेय, शिक्षक बैंक के संचालक सुनील केने, संजय भेले, अजय पवार, शैलेश चौकसे, प्रफुल्ल शेंडे, रा.ना. गावंडे, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश सारवकर,प्रभूदास बिसंदरे, प्रशांत रोहणकर, उमेश पटोकार, रविन्द्र मालवीय, दिनेश हेडा, राजेश खाडे, मुन्ना मालवीय, निलेश टोम्पे, विनोद पाल, पांढुरंग ढाकणे, गंगाधर नाबोत, श्याम सोनोने, प्रकाश झगेकर, सुनील वागले, राजेश वानखडे, बाबूलाल जावरकर, अनिल तायडे, गोविंद फूलमाली, अतुल गडेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button