विदर्भ

शिक्षकों ने माना पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे का आभार

बंद पडा 20 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन करवाया शुरु

दर्यापुर/दि.23 – शिक्षकों का बंद पडा हुआ 20 प्रतिशत वेतन शुरु होने वाला है. इस संदर्भ में आखिर पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे ने वेतन का शासन निर्णय खुद मंत्रालय में पहुंच कर जारी कराया है.
12 व 15 फरवरी 2021 के शासन आदेश में जो प्राथमिक व माध्यमिक शाला अथवा सेक्शन्स बढाए हुए 20 प्रतिशत अनुदान के लिए अपात्र किए हैं. उनका मार्च 2021 के बाद 20 प्रतिशत वेतन निकालने के संबंध का शासन निर्णय 12 व 15 फरवरी 2021 के तहत राज्य की बिना अनुदान व कायम बिना अनुदान तत्व पर मंजूरी प्रदान की हुई व 20 प्रतिशत अनुदान शुरु रहने वाली निजी प्राथमिक अथवा माध्यमिक शाला अथवा सेक्शन्स को 20 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र किया गया है. उपरोक्त शालाओं को 1 नवंबर 2020 से बढाया गया 20 प्रतिशत अनुदान मंजूर किया गया है.
बढाए गए 20 प्रतिशत अनुदान के लिए कागजातों के अभाव से जो शाला अपात्र बनी है उन शालाओं को पात्रता के प्रस्ताव प्रस्तुत करने का कहा गया है. उपरोक्त प्रस्ताव पर योग्य निर्णय लिया जाएगा. फिर भी ऐसी शालाओं में शुरु रहने वाला 20 प्रतिशत वेतन अनुदान, वेतन अधीक्षक ने स्थगित रखा है. इस बात पद संदर्भित पत्र के माध्यम से राज्य के प्राथमिक शिक्षण संचालक का ध्यान बंटाया. फिर भी जिन शालाओं में 20 प्रतिशत अनुदान शुरु है, लेकिन बढाए गए 20 प्रतिशत वेतन अनुदान के लिए शाला आपात्र करार की गई है, ऐसी शालाओं को पहले शुरु रहने वाला 20 प्रतिशत अनुदान बंद करने के संदर्भ में शासन ने आदेश नहीं दिए हैं.
इसलिए जो शाला बढाए हुए 20 प्रतिशत अनुदान के लिए अपात्र ठहरी है, उनके बारे में शासन स्तर पर योग्य निर्णय होने तक उन शालाओं के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पहले 20 प्रतिशत शुुरु रहने वाला वेतन अनुदान पूर्ववत शुरु रखा जाए, ऐसा शासन निर्णय अमरावती विभाग के पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने खुद मंत्रालय में पहुंच कर जारी कराया. इसके लिए उन्होंने समय-समय पर किए हुए काफी प्रयासों को सफलता मिली है. इस सफलता के प्रति शाला के शिक्षकों ने विधायक श्रीकांत देशपांडे का आभार व्यक्त कर उनका अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button