विदर्भ

मोर्शी में सागवान जब्त

मोर्शी/दि.22– मोर्शी सहवन क्षेत्र में पाला से मोर्शी मार्ग पर गोबर खाद से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में सागवान की अवैध तस्करी पकडी गई. इस कार्रवाई में कुल 3 लाख 5 हजार 179 रुपए का माल जब्त किया गया.

नसीम अहमद अब्दुल हसन के खेत के मकान से 1 लाख 42 हजार 468 रुपए का सागवान जब्त किया गया. तीन लोगों को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया गया है. इस कार्रवाई में जब्त अवैध सागवान मध्य प्रदेश के पचमोहा गांव से लाया गया है. आगे की जांच मोर्शी वनपरिक्षेत्र व आठनेर वनपरिक्षेत्र की तरफ से संयुक्त रुप से की जा रही है. यह कार्रवाई उपवनसंरक्षक अमित मिश्रा के माग्रदर्शन में वन कर्मचारियों ने की.

Back to top button