विदर्भ

सागवान वृक्ष की ऊंचाई 100 फूट

ढाकना वनपरिक्षेत्र में 100 से 120 वर्ष का अद्भूत पेड़

जामली/दि.16 – गुगामल वन्यजीव विभाग के ढाकना वनपरिक्षेत्र के वन विश्रामगृह परिसर में सागवान प्रजाति के वृक्ष की ऊंचाई 22 मीटर (100 फूट) होकर गोलाई 3.2 मीटर है. उसनी उम्र 100 से 120 वर्ष होने की जानकारी वनविभाग के सूत्रों ने दी.
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प का जंगल विविध प्रजाति के बहुमूल्य वृक्ष व बेल है. यह माना जाता है कि एक बड़ के पेड़ से बड़े पैमाने पर ऑक्सिजन मिलता है. ऐसे हजारों लाखों वृक्ष जिनमें सागवान, महुआ, बड़, पीपल, कहू, जामून व बारह महीने ठंडी छांव देने वाले वृक्ष जीवित है. साथ ही बहुमूल्य औषधी गुणधर्म वाली बेले व वटवृक्ष देखने मिलते हैं.
ढाकना वनपरिक्षेत्र के जंगल में ऐसे अनेक सागवान व विविध प्रजाति के वृक्ष है. ढाकणा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी पी.एन. ठाकरे का कहना है कि इन वृक्षों की उम्र 100 से 150 वर्ष होकर वे आज भी सुव्यवस्थित स्थिति में खड़े हैं.

Related Articles

Back to top button