विदर्भ

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में तकनीकी बाधा

वर्धा/दि.11 – महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को ऑनलाइन आयोजित की गई है. इस दरमियान आयी तकनीकी समस्या के चलते कई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. हिंदी विश्व विद्यालय में 23 विषयों के 197 पीएचडी सीटों के लिए 1738 विद्यार्थियों ने अर्जी दाखिल की थी. ऑनलाइन परीक्षा सुबह 9.30 से 11 बजे तक होनी वाली थी, लेकिन कई विद्यार्थियों को सुबह से लॉग इन तथा वेबसाइट कनेक्ट की समस्या होने से 11 बजे तक काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. विवि प्रशासन से इस संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुलसचिव को इसकी जानकारी मेल व्दारा दे.

Back to top button