विदर्भ

स्वदेशी के आधार पर तकनीकी विकास जरुरी : गडकरी

स्वदेशी जागरण मंच ने किया उद्योजकों का सत्कार

नागपुर प्रतिनिधि/दि.१९ – आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पर जोर देते हुए केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने कहा है कि, स्वदेशी के आधार पर तकनीकी विकास जरुरी है. तकनीक के माध्यम से सामाजिक व आर्थिक विकास होगा. विविध प्रकार की तकनीक विकसित कर उन्हें गांवों तक पहुंचाए जाए. तकनीक विकास से गांवों में आयात का पर्याय तैयार होगा. देश आत्मनिर्भर बनेगा.

  • ७ लाख करोड का बचाना है र्इंधन :

स्वदेशी जागरण मंच की ओर रविवार को उद्योजकों का सत्कार किया गया. इसी कार्यक्रम में वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से गडकरी बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवकों संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने की. जैविक इंधन निर्माण व उसके इस्तेमाल पर जोर देते हुए गडकरी ने कहा कि, ७ लाख करोड के र्इंधन आयात को कम करने की दिशा में भी काम करना होगा. डॉ. वैद्य ने कहा कि, स्वदेशी वस्तु का इस्तेमाल ही स्वदेशी अपनाना नहीं है. इसके लिए स्वदेशी दृष्टि आवश्यक है. बडा होने के बाद भी कृषि क्षेत्र उपेक्षित है. जैविक खेती का बढावा देने की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button