अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन की तहसीलस्तरीय सभा
29 को निकलने वाले संघर्ष मोर्चे को सक्रिय समर्थन घोषित
मोर्शी/दि.25– स्थानीय फरिद कॉलोनी स्थित सरताज विला में अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संघटना शाखा मोर्शी की तहसील स्तरीय सभा राज्य सहसचिव मोहम्मद वसीम सरताज की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के तौर पर जिलाध्यक्ष अब्दुल राजिक हुसैन मुजफ्फर हुसैन, जिला सचिव नईम हुसैन, जिला संघटक अल्हाज मोहम्मद अय्याज, शकील अहमद अंबाडवी, सत्कार मूर्ति शारीक नाईक, मुश्ताक अहमद खान, एजाज अहमद, तहसील अध्यक्ष सय्यद अय्याज, तहसील सचिव अमीन अहमद शेख हारुन, रिजवान अहमद, दानिश अहमद, नदीम अहमद, मोहम्मद इम्रान और अन्य मान्यवर उपस्थित रहे. इस सभा में 29 अक्टूबर को निजीकरण और कंत्राटीकरण के विरोध में अमरावती में निकलने वाले संघर्ष मोर्चे में बड़ी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया और इसका नियोजन किया गया. तथा उर्दू शिक्षकों की तहसील स्तरीय समस्याओं पर चर्चा की गई.
जि. प. उर्दू शाला ब्राह्मणवाडा थडी के सहायक शिक्षक शारिक नाईक को हाल ही में राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार मिलने पर संगठन की ओर से सत्कार किया गया. पश्चात राज्य में उर्दू माध्यम शालाओं में शिक्षको की शत-प्रतिशत भर्ती हो और आरक्षित पद ना मिलने पर खुला प्रवर्ग को मौका मिले, इस विषय पर चर्चा की गई. पेसा अंतर्गत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में उर्दू शालाओं में स्थानिक (धारणी) डीएड. बिएड. धारको को अवसर उपलब्ध हो इस बाबत चर्चा की गई. साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की गई और उचित निर्णय लिये गये. सभा में तहसील कार्यकारिणी सदस्य बडी संख्या में उपस्थित रहे. सभा का सूत्रसंचालन तथा आभार प्रदर्शन सय्यद अय्याज ने किया.