तापमान बढा, विदर्भ को झमाझम बारिश का इंतजार
नागपुर/ दि.२४- नागपुर समेत विदर्भ में पारा चढने से उमस बढ गई है. दिन में गर्मी महसूस हो रही है. सिस्टम कमजोर पडने से झमाझम बारिश के लिए विदर्भ को और इंतजार करना पडेगा. गुरूवार को अधिकतम तापमान ३५.२ डिग्री व न्यूनतम तापमान २६.३ डिग्री सेल्सियस रहा. बूंदाबांदी होने से गुरूवार शाम को उमस से थोडी राहत मिली है.
* किसानों में निराशा- मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हवा चल रही है. पश्चिमी हवा कम ठंडी होती है. तापमान बढने से दोपहर में उमस और गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम में नमी बनी हुई है. नमी के कारण जिले में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. सिस्टम कमजोर पडने से पारा उछाल मार रहा रहै. मूसलाधार बारिश होने की फिलहाल संभावना दिखाई नहीं दे रही है. मूसलाधार बारिश अगले कुछ दिनों तक दगा दे सकती है. मूसलाधार बारिश के इंतजार में बैठे विशेषकर किसानों में मासूसी छा गई है.शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है.
* चंद्रपुर सबसे गर्म- विदर्भ में चंद्रपुर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान ३७.६ डिग्री सेल्सियस रहा.
* वाशिम सबसे ठंडा- गुरूवार २३ जून को वाशिम विदर्भ में सबसे ठंडा रहा. यहां का अधिकतम तापमान ३१.५ डिग्री सेल्सियस रहा.