खेतों में जंगली सुअरों का आतंक
-
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के कई खेतों की फसल तबाह
-
किसानों को नुकसान भरपाई देने की मांग
नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.२८ – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के निरसाना, खिरसाना, टीमटाला जैसे कई गांव में जंगली सुअर खेत में घुसकर खडी फसल तबाह कर रहे है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग की जा रही है. किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि पहले ही किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है. उपर से यह दूसरी मुसीबत खडी हुई है. खिरसाना के किसान भगवंत भेंडे की तीन एकड खेती में मुंग की फसल और टीमटाला गांव के राजेंद्र बागडे के चार एकड खेत में सोयाबीन की फसल तथा विजय करवाडे के एक एकड से अधिक खेत में लगी मुमफली की फसल वन्य प्राणी व जंगली सुअरों ने तबाह कर डाली है. इनका उचित हल निकाले या सुअर मारने की अनुमति दे तथा किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई दे, ऐसी मांग गांव के पूर्व सरपंच तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला महासचिव प्रवीण भेंडे ने की है.