
-
दुपहिया की तोडफोड, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज
वरुड/दि.22 – तहसील के देउतवाडा स्थित रेती घाट पर रेत चोरी जाने की शिकायत प्राप्त होने पर मध्यरात्रि के दौरान रेतघाट पर जांच के लिए गए तलाठी पर रेत तस्करों ने जानलेवा हमला किया. जिसमें तलाठी चेतन चकुले गंभीर जख्मी हुआ है. उनके दुपहिया की भी रेत तस्करों ने तोडफोड करने की घटना कल मध्यरात्रि 3 बजे के दौरान घटीत हुई. इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वरुड पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के देउतवाडा रेती घाट से रेत चोरी किये जाने की शिकायत उस परिसर के नागरिकों ने जिलाधिकारी, तहसीलदार के साथ अन्य अधिकारियोें से की थी. इस शिकायत की दखल लेते हुए जिलाधिकारी ने उस परिसर में एक के बाद एक मंडल अधिकारी व तलाठी को कर्तव्य पर उपस्थित रहने के आदेश दिये थे. उसके अनुसार घटना के दिन मध्यरात्रि 3 बजे के दौरान योगेश बुराण व केवलसिंग गोलवाल नामक 2 तलाठियों को इस परिसर में उपस्थित रहने के लिए कहा गया था. उन्होंने रमेश मारग व चेतन चकुले ऐसे दो तलाठी व राजुरा बाजार स्थित कोतवाल नागेश कठाणे को भी साथ लिया और वे 4 तलाठी व एक कोतवाल दो दुपहिया पर देउतवाडा परिसर की वर्धा नदी के आसपास रेती घाट पर पहुंचे. किंतु उन्हें वहां कोई भी नहीं दिखाई दिया. उन्होंने मुआयना किया और वे वापसी के मार्ग पर निकले. अपनी अपनी दुपहिया पर गए हुए यह 5 लोग वापस आते समय सामने रहने वाले चेतन चकुले की दुपहिया पर अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ते पर ही सीधा प्राणघातक हमला बोल दिया. लाठी काठियों से दुपहिया सवार दोनों को बेरहमी से पिटाई की. दूसरी दुपहिया पीछे से आते समय उन्हें हमला होने की बात ध्यान में आते ही उन्होंने अपनी दुपहिया जगह पर छोडकर वे भाग निकले. इसी समय उन अज्ञात रेत तस्करों ने उनकी दुपहिया की भी तोडफोड की. मध्यरात्रि 3 बजे के दौरान अंधेरा रहने से हमलावर निश्चित कौन, उनकी पहचान नहीं हो पायी. किंतु रेत तस्करों ने ही यह जानलेवा हमला किया, इस तरह की जानकारी तहसीलदार किशोर गावंडे को देने के बाद उन्होंने वरुड व बनोडा (शहीद) पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद कुछ समय में ही वरुड पुलिस का दल और बेनोडा के थानेदार मिलिंद सरकटे यह घटनास्थल पहुंचे. तब तक हमलावर घटनास्थल से फरार हुए थे. इस मामले में वरुड पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. हमलावरों का पता थानेदार प्रदीप चौगावकर लगा रहे है.