विदर्भ

फरार आरोपी को यवतमाल से गिरफ्तार

वर्धा/प्रतिनिधि दि.२८ – आष्टी तहसील अंतर्गत पारडी स्थित डाक विभाग के खाताधारकों के खाते में हेराफेरी मामले में छह वर्षों से फरार रहने वाले आरोपी को पुलिस ने यवतमाल शहर से कब्जे में लिया है.
विजय रामचंद्र उईके (33, पारडी निवासी, जिला वर्धा, हमु. देवीनगर, यवतमाल) पारडी के डाक विभाग में काम करता था. 2011-14 इस कालावधि में तीन खातेधारकों के खाते से 7 हजार 360 रुपए व पारडी डाक विभाग से 6 हजार 87 रुपए कुल 13 हजार 417 रुपयों की हेराफेरी की गई थी. इस मामले में तलेगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया था. आरोपी की तलाश जारी रहते समय आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी यह यवतमाल शहर के देवी नगर परिसर में रह रहा है. जिसके बाद तलेगांव पुलिस ने छह वर्षों से फरार आरोपी विजय उईके को देवीनगर परिसर से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक आशिष गजभिये के मार्गदर्शन में पवन भांबुरकर, आशिष नेवारेख् मनोेज आसोले ने की है.

Back to top button