विदर्भ

महाधिवक्ता दलिले पेश करेंगे

कोविड इलाज की दरें नियंत्रित करने का मामला

नागपुर/दि.३० – बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में मंगलवार को हॉस्पिटल एसोसिएशन की उस याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें याचिकाकर्ता ने कोरोना इलाज की दरों पर सरकारी नियंत्रण का विरोध किया है. मंगलवार को सरकारी पक्ष ने हाईकोर्ट को बताया कि, इस प्रकार की एक और याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष लंबित है. ऐसे में मामले की सुनवाई कहां होनी है, कुछ कहा नहीं जा सकता. इस पर कोर्ट ने राज्य महाधिवक्ता को राज्य सरकार का पक्ष रखने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने ६ अक्तूबर को सुबह १०.३० बजे मामले की ऑनलाईन सुनवाई रखी है. तब तक कोर्ट ने अपने उस अंतरिम आदेश को कायम रखा है, जिससे नॉन कोविड मरीजों के इलाज की दरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखा था. बीती सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के २१ मई के उस नोटिफिकेशन पर स्थगन लगाया था. जिसके माध्यम से सरकार ने नॉन कोविड मरीजों के इलाज शुल्क पर नियंत्रण लगाया था.

Related Articles

Back to top button