किसानों के खाते में फसल बीमा की रकम हो रही जमा
किसानों के खाते में फसल बीमा की रकम हो रही जमा
दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१५ – प्रकृति की मार प्रति वर्ष किसानों को बड़े पैमाने पर झेलनी पड़ती है. जिसके चलते किसान कृषि फसल बीमा निकालकर नुकसान भरपाई पाने का प्रयास करते हैं. लेकिन कृषि विभाग की ओर से जरुरी सर्वे नहीं किये जाने से किसान फल बीमा से वंचित रहते हैं. दर्यापुर, अंजनगांव तहसील की पैसेवारी 45 पैसे घोषित किये जाने के बावजूद भी 29 जू न 2020 की तरह मूंग, उड़द फसलों की पैसेवारी 15 नवंबर 2020 में घोषित की गई.तीन सप्ताह में 12 फीसदी विलंब शुल्क के साथ फसल बीमा मिलना आवश्यक था. लेकिन बीमा कंपनी ने सभी नियमों को ताक पर रखकर किसानों को फसल बीमा से वंचित रखा.
तहसील के किसानों पर हो रहे अन्याय को देखते हुए संभाजी ब्रिगेड ने बीते 26 फरवरी को निवेदन दिया था. लेकिन दो माह का अवधि बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई दखल नहीं लिये जाने के बाद 22 अप्रैल को आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. जिसके बाद 15 दिनों में ही फसल बीमा की रकम किसानों के बैंक खाते में जमा होने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. जिससे संभाजी ब्रिगेड की चेतावनी का असर सफल हुआ है.संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम शेरकर,शहराध्यक्ष कौस्तुभ पानझडे ने दर्यापुर के तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख को निवेदन सौंपा था. जिसकी दखल लेकर किसानोें को फसल मिलने का लाभ देने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.